बलिया न्यूज़: पुलिस ने नाबालिग बच्चे को अगवाह कर हत्या करने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Report-S.Asif Hussain zaidi
खबर बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत से है जहां, नाबालिक बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त मन्नू कुमार राजभर पुत्र विजय राजभर निवासी रेखहां छपरा सारिव थाना रेवती को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह अपने हमराहियों के साथ थाना रेवती पर दर्ज मुकदमा व अपराध संख्या 254/24 से संबंधित अभियुक्तों के तलाश में हड़िहाकला मोड़ बुध्दिरामपुर फर मौजूद थे।
तभी मुखबिर कि सूचना दिया कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित आरोपी धनेश्वर दास की मठिया के पास है जो कहीं भागने की फिराक में है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ इस स्थान पर पहुंचकर एक अभियुक्त बन्नू कुमार राजभर पुत्र विजय कुमार राजभर निवासी रेखहा छपरा सारिव थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्य वाई करते हुए चलन न्यायालय किया।
What's Your Reaction?