हरदोई न्यूज़: एस एस एन जनकल्याण समिति ने हिन्दू धार्मिक ग्रंथो और 11 पेड़ो क़ो जिला जेल में किया भेंट।

Jun 23, 2024 - 20:34
 0  17
हरदोई न्यूज़: एस एस एन जनकल्याण समिति ने हिन्दू धार्मिक ग्रंथो और 11 पेड़ो क़ो जिला जेल में किया भेंट।

हरदोई से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। सामाजिक संस्था एस एस एन जनकल्याण समिति ने रविवार को जिला जेल का भ्रमण जेल अधीक्षक और जेलर के साथ किया। संस्था पदाधिकारियों ने जेल में बंद कैदियो से वार्ता की तथा जेल में कैदियों द्वारा धार्मिक ग्रंथो क़ो पढ़ने की मांग पर जेलर से बात कर 525 पुस्तकों क़ो जेल लाइब्रेरी में रखने हेतु जेल अधीक्षक क़ो भेंट किया। 

भेंट किए गए ग्रंथों व पुस्तकों में रामचरितमानस, सुंदरकाण्ड, शिव महापुराण, श्रीमद्भगवत गीता, आरती संग्रह, राष्ट्रीय गीत, सभी दिनों की व्रत कथाये, हनुमान चालीसा, दुर्गा सप्तशती, स्त्रोत्र रत्नावली सहित गीता सार संग्रह आदि देने के साथ ही 11 पेड़ जैसे बरगद, आम ,अनार , अमरूद, सहतूत,आदि लगवाए। 

संस्था के संस्थापक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले समय में वे ऐसे कैदी जो आर्थिक तंगी के चलते हर्जाना न भर पाने के कारण जेल में बंद है उनको संस्था द्वारा हर्जाना भर के तथा भविष्य में कभी कोई अपराध न करने संबंधी शपथ दिलवा कर रिहा करवाने का काम करेंगे।

इस मौके पर संस्थापक सिंह एडवोकेट के अलावा, प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन , श्रद्धा मिश्रा, कल्पना दीक्षित, कु अनन्या सिंह , रती टंडन, लक्ष्मी मिश्रा, मंजू सिंह ,नीलम सिंह, डा सोहिनी द्विवेदी, पवन प्रजापति, पूनम सिंह, प्रीती मिश्रा, विमलेश मिश्रसहित आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।