हरदोई न्यूज़: बलिदान दिवस पर याद किए गए जनसंघ संस्थापक।
हरदोई। जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
भारत के सच्चे सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी बूथों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित बूथों पर स्थानीय बूथ समिति की उपस्थिति में सहभागिता की गई। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने महुईपुरी के बूथ सं 123 पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर बूथ समिति के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज हमारी विचारधारा हमारी पार्टी की सरकार में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार हैट्रिक करते हुए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली इसके साथ ही देश के आधिकाधिक राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अथवा एनडीए गठबंधन की सरकार है। इस सबके मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जनसंघ के रूप में जो बीजारोपण किया गया था वही है।
नेहरू की कश्मीर पॉलिसी के कारण आजादी के बाद से ही कश्मीर भारत भारत से अलग थलग रहा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान का विरोध करते हुए जम्मू कश्मीर में परमिट को तोड़ते हुए प्रवेश किया गिरफ्तारी दी और और जेल में ही अपनी शहादत दे दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 समाप्त कर डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। आज अन्य राज्यों की तरह ही कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है भारत का पूरा संविधान वहां लागू है भारत की सभी संवैधानिक संस्थाओं के साथ ही कश्मीर सुप्रीम कोर्ट की पूर्ण परिधि में आता है जो पहले नहीं था।
इसके अलावा जिले की सभी विधानसभाओं में विधायकों द्वारा भी अपने बूथ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की गई। पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी बूथों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे।
भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा एवं राम बहादुर सिंह के साथ तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।
What's Your Reaction?