शाहाबाद न्यूज़: प्रकाश व्यवस्था पर 6 करोड 50 लाख खर्च करेगी नगरपालिका।

- कान्हा गौशाला पशु आश्रय के लिए भी 2 करोड खर्च करने की योजना
शाहाबाद \ हरदोई। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड ने कुछ दिनो पूर्व वित्तीय वर्ष 2024 -2025 का अपना वार्षिक बजट पास कर दिया। इस बजट मे दिखाये गये अनुमानित व्यय का विश्लेषण करने पर पता चला कि नगर पालिका इस वित्तीय वर्ष मे केवल प्रकाश व्यवस्था पर ही लगभग 6 करोड 50 लाख रुपये खर्च करेगी तथा इतनी ही धनराशि मार्ग निर्माण पर खर्च करेगी।
इसके अलावा नगरीय सड़क सुधार योजना के लिए भी 2 करोड का प्रावधान किया गया है। मुख्य मंत्री नगर सृजन योजना पर भी दो करोड खर्च होने का प्रावधान बजट मे किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत भी दो करोड से नगर का विकास किया जायेगा।
नगर मे आवारा पशु सडको अथवा खेतो मे दिखाई न पडे इसके लिए कान्हा गौशाला पशु आश्रय योजना पर लगभग 2 करोड रुपये खर्च करने की योजना है। तालाबो तथा उनके रखरखाव के लिए अमृत सरोवर योजना तथा नागरिको को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल योजना के लिए क्रमशः दो-दो करोड खर्च होने का अनुमान है। हैण्ड पम्प लगाने तथा सामग्री आदि के लिए भी साठ लाख रुपए खर्च करने का बजट मे प्रावधान किया गया है।
नगर मे स्वच्छता बनी रहे इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन पर दो करोड तथा नगर मे जल भराव न होने पाये इसके लिए नगरीय जल निकासी योजना पर भी दो करोड खर्च होने का अनुमान है। डीजल तथा ट्रैक्टर- ट्राली मरम्मत पर भी लगभग एक करोड खर्च होंगे।
दुकान निर्माण ,पार्क की मरम्मत, कालेज की मरम्मत तथा समाचार पत्रो मे विज्ञापन आदि के लिए क्रमशः लगभग 20-20 लाख रूपये खर्च होंगे। सबसे अधिक व्यय 19 करोड 16 लाख सत्तर हजार रुपए कर्मचारियो के वेतन पर होगा इसके साथ ही कर्मचारियो की वर्दी पर भी 30 लाख व्यय होंगे। वित्तीय वर्ष मे कुल 64 करोड 83 लाख 70 हजार रुपये व्यय होने का प्रावधान बजट मे किया गया है।
What's Your Reaction?






