Sambhal News: चिकित्सकों द्वारा की जा रही भारी लूट पर उग्र हुआ संगठन, सौंपा ज्ञापन।
आजाद अधिकार सेना पार्टी ने एक छह सूत्रीय ज्ञापन महामहिमा राष्ट्रपति के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपकर नर्सिंग होम तथा प्राइवेट...
उवैस दानिश, सम्भल
आजाद अधिकार सेना पार्टी ने एक छह सूत्रीय ज्ञापन महामहिमा राष्ट्रपति के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपकर नर्सिंग होम तथा प्राइवेट चिकित्सालय एवं चिकित्सकों द्वारा की जा रही भारी लूट तथा कथित सरकारी चिकित्सा अधिकारियो की मिली भगत के विरोध विरोध दर्ज कराया है।
आजाद अधिकार सेना पार्टी द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को प्रांतीय आहवान पर नर्सिंग होम तथा प्राइवेट चिकित्सालय एवं चिकित्सकों द्वारा की जा रही भारी लूट तथा कथित सरकारी चिकित्सा अधिकारियो की मिली भगत के विरोध में प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा को एसडीएम कार्यालय स्थित कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को दिया गया।
जिसमें कहा गया कि प्राइवेट अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग बनाया जाना चाहिए।
Also Read- Sambhal News: सड़क हादसे में दो बच्चो की मौत, सात घायल।
साथ ही प्राइवेट चिकित्सालय और निजी चिकित्सा व प्रत्येक स्तर के सरकारी डॉक्टर के खिलाफ आने वाले सभी शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाना और उनका अधिकतम 15 दिनों में निश्चित रूप से निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के इलाज और दावों के लिए अधिकतम धनराशि की सीमा को सुनिश्चित करते हुए उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?