Sambhal News: पाकिस्तानी मौलाना से सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा युवक, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

यरल वीडियो पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल बेबसाइट का है जिसमें सम्भल का मौहम्मद आकिल नाम का युवक सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा है यही नहीं आरोपी ने हिंसा का सारा...

Jan 18, 2025 - 01:08
 0  68
Sambhal News: पाकिस्तानी मौलाना से सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा युवक, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Report: उवैस दानिश, सम्भल

By INA News Sambhal.

सम्भल: जनजीवन पटरी पर आ है मगर सम्भल के एक युवक ने माहौल खराब करने की कोशिश की युवक ने पाकिस्तानी स्कालर से सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों के नामकरण की राय ली है वहीं पुलिस एवं हिंदुओं को हिंसा का दोषी करार दिया एक टीवी चैनल पर ली गई राय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।वायरल वीडियो पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल बेबसाइट का है जिसमें सम्भल का मौहम्मद आकिल नाम का युवक सम्भल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहने की राय लेता दिख रहा है यही नहीं आरोपी ने हिंसा का सारा दोष हिंदुओं एवं पुलिस के सिर मड़ा है।कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सम्भल

आरोपी को न देश के कानून पर भरोसा है और न ही कोर्ट के आदेश पर हुए जामा मस्जिद के सर्वे पर उसका कोई गौर है। इस दौरान जामा मस्जिद छीनने जैसी गैरकानूनी बातें करता आऱोपी दिख रहा है। युवक का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है एसपी ने कड़ी कार्यवाही की बात कही है।बताते चले कि सम्भल में 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद पर वाद दायर करने के बाद जिला न्यायालय के आदेश पर उसी दिन कुछ घंटे में सर्वे हुआ उसके बाद 24 नवंबर की सुबह सर्वे का आदेश हुआ और सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद सर्वे करने के लिए पहुंची भृम की स्थिति में लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो इसके साथ ही फायरिंग हुई। इस हिंसा में पाँच लोगों की मौत हुई हिंसा के बाद सम्भल की शाही जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है फिलहाल अभी सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी फैसला देने के लिए जिला न्यायालय पर रोक लगा दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow