Sambhal News: मेरी गाय गुम हो गई, ढूंढ दो साहब- डायल 112 पुलिस को दी सूचना। 

यूपी के जनपद सम्भल में सदर कोतवाली के बरेली सराय में जॉनी नामक एक युवक की गाय 5 दिन से लापता थी कई दिन से वह आसपास तलाश कर रहा था अचानक उसकी सूचना मिली कि कहीं.....

Dec 8, 2024 - 21:20
 0  209
Sambhal News: मेरी गाय गुम हो गई, ढूंढ दो साहब- डायल 112 पुलिस को दी सूचना। 

उवैस दानिश, सम्भल

यूपी के जनपद सम्भल में सदर कोतवाली के बरेली सराय में जॉनी नामक एक युवक की गाय 5 दिन से लापता थी कई दिन से वह आसपास तलाश कर रहा था अचानक उसकी सूचना मिली कि कहीं उसकी गए एक जगह बंधी है तुरंत उसने prv डायल 112 को सूचना की सूचना पर डायल 112 पहुंची ,साहब मेरी गाय गुम हो गई है मुझे साहब मेरी गाय तलाश करदो दरअसल आपको हम बता दें कि इधर सम्भल में 24 नवंबर को जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है तुरंत prv पुलिस ने एक्शन लिया और उसके घर पर पहुंच गई। 

अब इंसान ही नहीं जानवर के गुम होने की रिपोर्ट पीड़ित डायल 112 को सूचना देने लगे हैं। ताजा मामला सम्भल सदर कोतवाली के बरेली सराय का है जहां जॉनी नाम का बिजली विभाग में लाइनमैन है जिसकी गाय  चार-पांच दिन पहले कहीं गुम हो गई थी उसने अपने स्तर पर उसे काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 

Also Read- Sambhal News: डीएम ने किया पोलियो अभियान का आगाज- बहजोई के अचलपुर में बच्चों को खुराक पिलाकर किया बूथ का शुभारंभ।

परंतु उसने थकहार कर डायल 112 को फोन किया तुरंत डायल 112 prv उसके घर पहुंची पूरी जानकारी ली उसने बताया कि साहब चार-पांच दिन से मेरी गाय गायब है अब मुझे पता चला है कि मेरी गाय  एक मकान में बंधी है जहां से मुझे मेरी गाय साहब मुझे दिलवा दो तुरंत पीआरवी पुलिस उसके साथ पहुंची गाय को तलाश किया तो गाय उसी के एक मकान में बंधी थी जो कि काले रंग की थी फिलहाल भीड़ एकत्र हुई और पुलिस ने गाय उसके मकान से उसे जॉनी को दिलवा दी जॉनी ने डायल 112 पुलिस का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।