Hardoi News: उपहार पाकर नवदम्पतियों के चेहरे खिल उठे।
क प्रमुख कुशी बाजपेई एवं खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार द्वारा विकास खंड सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह...
पिहानी / हरदोई। ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई एवं खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार द्वारा विकास खंड सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवदम्पतियों को सामग्री वितरण किया गया। पिछले माह सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड के कुल 66 जोड़े सम्मिलित हुए थे।
जिसमें 65 जोड़ों ने आज वस्त्र, आभूषण, बर्तन आदि उपहार प्राप्त किए जिसमें प्रमुख रूप से जोड़े शिवांशी... जागेश्वर... नारीखेड़ा, रिशू, गंगाराम गौरिया, रिमझिम- रामआसरे- संतरहा, ममता.. कैलाश, शिवा पुरवा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सोनू भारती, प्रधान मेवाराम राठौर, प्रधान साजिद खान, प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मिश्रा, मोनू मिश्रा आदि सम्मिलित हुए।
What's Your Reaction?