Hardoi : मछुआ समुदाय बाहुल्य ग्रामों में लगायी जायेगी स्ट्रीट लाईट

किसी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी स्ट्रीट लाईट मछुआ आबादी के क्षेत्र में 300 मीटर की गालियों में न लगी हो, वहां प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रति ग्राम 11 सोलर स्ट्रीट लाईट एवं 02 हाई मॉस्ट लाईट लगवाने जाने हैं।

Oct 1, 2024 - 21:17
 0  46
Hardoi : मछुआ समुदाय बाहुल्य ग्रामों में लगायी जायेगी स्ट्रीट लाईट

Hardoi News INA.

सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज चौहान ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों में सर्वाधिक मछुआ समुदाय बाहुल्य ग्रामों में, जहां पर अन्य किसी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी स्ट्रीट लाईट मछुआ आबादी के क्षेत्र में 300 मीटर की गालियों में न लगी हो, वहां प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रति ग्राम 11 सोलर स्ट्रीट लाईट एवं 02 हाई मॉस्ट लाईट लगवाने जाने हैं।

Also Read: Hardoi: वृद्धाश्रम अल्लीपुर में हुआ वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर

इसके लिए सर्वाधिक मछुआ बाहुल्य ग्रामों का चयन करने के उपरान्त उक्त ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट लगवाने हेतु ग्राम सभा की खुली बैंठक का प्रस्ताव, खण्ड विकास अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कर एक सप्ताह में अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने के उपरान्त जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया जाना है तथा अनुमोदित सूची शासन को भेजी जानी है। अनुरोध किया कि उपर्युक्त परिस्थितियों वाले मछुआ बाहुल्य ग्रामों से प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य हरदोई में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। किसी भी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नं0 8287526981, 9415914110, 8318182991 सम्पर्क कर सकते हैं अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य हरदोई में सम्पर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow