Hardoi : पुत्री की मौत पर पिता ने उठाए सवाल, पुलिस को तहरीर देने गए पिता से नहीं लिया गया प्रार्थना पत्र
मृतका के पिता वासुदेव निवासी ग्राम लालपुर मजरा उमरौली जैतपुर थाना अरवल ने बताया कि जब वह कल शनिवार दोपहर प्रार्थना पत्र लेकर थाने गया तो थाने में उस प्रार्थना पत्र न
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी
अरवल : बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि निशा पुत्री वासुदेव निवासी ग्राम अन्धैया थाना अरवल की बीते बुधवार को गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।शव के घर आने के पश्चात मायके पक्ष के लोगों द्वारा शरीर में लगी चोटों के आधार पर मृत्यु के संबंध में परिवार वालों पर सवाल उठाए गए थे, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई के संबंध में कहा गया था।
मृतका के पिता वासुदेव निवासी ग्राम लालपुर मजरा उमरौली जैतपुर थाना अरवल ने बताया कि जब वह कल शनिवार दोपहर प्रार्थना पत्र लेकर थाने गया तो थाने में उस प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया। प्रार्थना पत्र में पिता वासुदेव द्वारा मृतका के पति श्याम मोहन पुत्र दीनदयाल ,ननद नीलम एवं ननदोई मदारी पर अपनी पुत्री को मार डालने का आरोप लगाया गया। वासुदेव द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर न्याय की मांग भी की गई।
इस संबंध में जब कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक थाना अरवल अमित सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतका का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिपूर्ण कार्रवाई की जाएगी और प्रार्थना पत्र लेने के लिए किसी को मना नहीं किया गया है। पीड़ित चाहे जब आकर प्रार्थना पत्र दे सकता है और अपनी समस्या बता सकता है।
What's Your Reaction?