Baitul : रेल हादसे में हुई युवक-युवती की मौत, क्षत विक्षत अवस्था मे मिले दोनों शव, परिजनों ने की पहचान, हादसा या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका बीते 02-03 दिनों से घर से बिना बताए चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना टिमरनी में दर्ज की गई थी। दिनांक 23/08/2025 को मृतक शिवकु
Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रविवार को नागपुर भोपाल डाउन ट्रैक पर युवक युवती के शव क्षत विक्षित शव पड़े मिले थे जिसकी सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर मृतकों की शिनाख्त कर मार्ग कायम किया। घटना बरबतपुर रेलवे स्टेशन एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर एक युवक एवं युवती के शव पड़े हुए थे मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की पहचान शिवकुमार परते पिता तुलसी परते उम्र 23 वर्ष निवासी गौनापुर थाना शाहपुर के रूप में हुई जिसके भाई ने सुनील परते द्वारा की गई। घटना स्थल से मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद हुआ। मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने पर मृतका की पहचान अनीषा धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरगांव थाना टिमरनी जिला हरदा के रूप में हुई।
जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका बीते 02-03 दिनों से घर से बिना बताए चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाना टिमरनी में दर्ज की गई थी। दिनांक 23/08/2025 को मृतक शिवकुमार ने मृतका के घर फोन कर सूचित किया था कि अनीषा वापस घर आ गई है। मृतक के परिजनों से पूछताछ में पाया गया कि शिवकुमार बाहर मजदूरी करता था, गुरुवार को घर आया हुआ था। घटना वाले दिन घर में परिजन सलकनपुर यात्रा से लौटे थे और उसी समय घर पर अनीषा भी मौजूद थी।
मुकेश सिंह ठाकुर ( थाना प्रभारी शाहपुर)
रात्रि में दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हुआ होगा, जिसके बाद दोनों घर से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत होता है कि मृतका अनीषा ने ट्रेन के सामने जाकर आत्महत्या की और उसे बचाने के प्रयास में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका के परिजन शाहपुर आकर शव की पहचान कर चुके हैं। दोनों शवों का पीएम शासकीय अस्पताल शाहपुर में कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Also Click : Sitapur : पन्द्रह लाख रुपए की शराब सहित शराब तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?