पीड़ित की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, राजस्व विभाग मौन।
Hardoi News: अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्व सतीश चंद्र...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
नंदना/अरवल। थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्व सतीश चंद्र तिवारी निवासी ग्राम नंदना थाना अरवल जिला हरदोई के निवासी, जिनकी गांव नंदना पंचशाला परगना सांडी की गाटा संख्या 202 रकबा 0.4619 हे व 204,205 रकबा 0.0700 हे का असल काश्तकार हैं। प्रार्थी को चकबंदी के दौरान चक काट कर दिया गया था, उसी समय दबंगों द्वारा पीड़ित के पिता की हत्या कर दी गई, जिससे पीड़ित भयभीत था, इसलिए प्रार्थी अपना खेत जोत नहीं सका और विपक्षियों ने अवैध कब्जा कर लिया था।
अलवर यादव बलराम यादव पुत्र छेद लाल निवासी ग्राम नंदना थाना अरवल के ही निवासी हैं विपक्षी आए दिन पीड़ित को गाली गलौज और परेशान कर रहे हैं तथा पीड़ित की उक्त भूखंड पर जबरदस्ती कब्जा किए हैं। प्रार्थी ने कई बार इसकी शिकायत सवायजपुर उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी हरदोई से भी की। उसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पीड़ित की जमीन को कब्जा मुक्त कराने में राजस्व विभाग असफल रहा है क्योंकि पीड़ित का आरोप है कि क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस की दबंग के साथ अच्छी साठ गांठ है, जिस कारण प्रार्थी को न्याय नहीं मिल पा रहा है ,जिससे पीड़ित दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
Also Read- Hardoi : मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित
What's Your Reaction?