Hardoi News: मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, सीओ ने कहा जल्द होगी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई।
गायब युवक के भाई रघुवीर ने बताया की इतना समय भी जाने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं और पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई ....

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
जिगनी/ अरवल। 9 महीने पूर्व थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का भाई गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गायब कर दिया गया था जिसकी रिपोर्ट पीड़ित की मां द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक किसी भी आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो सकी है। गायब युवक के भाई रघुवीर पुत्र कन्हैयालाल के अनुसार 9 महीने पूर्व ग्राम जिगनी थाना अरवल निवासी बृजेश पुत्र कन्हैयालाल को गांव का ही रक्षपाल पुत्र हरिकिशोर शाम को 6:00 बजे अपनी बाइक पर बैठ कर कहीं ले गया था। काफी समय बीत जाने पर भी जब बृजेश नहीं लौटा तो परिवार वालों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। बृजेश का मोबाइल भी स्विच ऑफ होने से घरवालों की चिंता बढ़ गई।
Also Read- Delhi News: सड़ी-गली हालत में मिली मां-बेटियों की लाश, 2 महीने से नहीं दिया था मकान का किराया।
काफी पता लगाने के बाद पता चला की बृजेश , राजपाल पुत्र हरिकिशोर ,अवधेश पुत्र हरिकिशोर मोहित पुत्र राधेश्याम एवं बहोरन पुत्र जगते के साथ देखा गया था। इसी आधार पर परिवार वालों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्जकराई गई। गायब युवक के भाई रघुवीर ने बताया की इतना समय भी जाने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं और पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। मामले के संबंध में जब क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी से पुलिस का पक्ष जानने के लिए फोन के माध्यम से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। गायब युवक का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया है। जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






