हरदोई न्यूज़: जिला पंचायत सदस्य ने लेखाकार को मारा थप्पड़, मुकदमा दर्ज।

हरदोई। सरकारी खाते में जमा की जा चुकी रकम वापस किए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने कार्यालय परिसर में ही लेखाकार को थप्पड़ मार दिया। घटना से कर्मचारी सकते में आ गए। कुछ कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। लेखाकार की तहरीर पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज हुई है।
जिला पंचायत में लेखाकार योगेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह कार्यालय में सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे बैठे थे। इसी दौरान सर्वेंद्र गुप्ता आए। सर्वेंद्र की खनन धनराशि दीपावली के समय खनन खाते में जमा की जा चुकी थी, सर्वेंद्र उसी को मांग रहे थे। यह बताए जाने पर धनराशि सरकारी खाते में जमा हो चुकी है, तो जिला पंचायत सदस्य ने नकद रुपये देने को कहा। इसको लेकर विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान सर्वेंद्र ने योगेश सिंह को थप्पड़ मार दिया, योगेश कुर्सी से गिर गए। आरोप है कि सर्वेंद्र ने लेखाकार को भविष्य में नौकरी न करने देने की भी धमकी दी।
शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की पांच धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता घटना के समय कार्यालय परिसर में अपने कक्ष में थे। उनसे घटना की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कुछ विवाद हुआ था, लेकिन किसी की पिटाई नहीं हुई।
What's Your Reaction?






