Hardoi News: देवरानी-जेठानी के साथ 8 लाख की टप्पेबाजी, घटना में परिचालक की भूमिका खड़े कर रही सवाल

मधु अवस्थी ने बताया, हमारी बैग में रखी ज्वेलरी की पर्स जिसमें एक जोड़ी झुमकी एक जोड़ी झाला, एक चैन, 7 अंगूठी, दो मंगलसूत्र थे। हरदोई से रोडवेज बस बांदा पुलिया और शुक्लपुर में रुकी, वह लोग वहीं उतर गए औ...

Feb 2, 2025 - 21:19
Feb 2, 2025 - 21:45
 0  50
Hardoi News: देवरानी-जेठानी के साथ 8 लाख की टप्पेबाजी, घटना में परिचालक की भूमिका खड़े कर रही सवाल

रिपोर्ट: संजय मिश्रा, जिला संवाददाता- हरदोई

By INA News Hardoi.

जिले में रोडवेज बस में सफर के दौरान दो महिलाओं के बैग से करीब 8 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। देहात कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी मधु अवस्थी ने बताया वह अपनी देवरानी के साथ हरदोई रोडवेज बस स्टॉप से रोडवेज बस नंबर UP 30T 8405 से प्रताप नगर के लिए सवार हुई। उन्होंने बताया उनके भाई के तिलक संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपनी देवरानी सलोनी अवस्थी के साथ मवई ब्रम्हनान थाना बेनीगंज को जा रही थी। रोडवेज बस स्टॉप से ही दो लड़के चढ़े, उन लड़कों ने मेरे बैग के आगे एक बड़ा बैग रख दिया और एक मेरे आगे मेरे खड़ा हो गया। 

Also Read: Hardoi News: पावर एंजिल के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न

मधु अवस्थी ने बताया, हमारी बैग में रखी ज्वेलरी की पर्स जिसमें एक जोड़ी झुमकी एक जोड़ी झाला, एक चैन, 7 अंगूठी, दो मंगलसूत्र थे। हरदोई से रोडवेज बस बांदा पुलिया और शुक्लपुर में रुकी, वह लोग वहीं उतर गए और तीसरे स्टाफ प्रताप नगर में हम दोनों लोग उतरे भाई को फोन कर गाड़ी से घर पहुंचे जब वहां मैंने बैग दिखा तो बैग अंदर से कटी थी और उसमें  रखी ज्वेलरी वाली पर्स  गायब थी। हम अपनी देवरानी और अपने भाई के साथ बेनीगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। बेनीगंज पुलिस ने भरोसा दिलाया चोरों को पकड़ने के लिए बहुत ही बारीकी से जांच करेंगे। 

Also Read: Hardoi News: सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में जिले के 5 प्रतिभागियों ने किया भारत पाकिस्तान बॉर्डर का भ्रमण

मधु अवस्थी और उनकी देवरानी वापस घर हरदोई आई और मामला रोडवेज बस स्टेशन हरदोई का होने के कारण वह शहर कोतवाली भी गई। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल के सामने वह रोने लगी और अपनी आपबीती बताई। शहर कोतवाल ने तत्परता दिखाते हुए रात करीब 11:15 बजे रोडवेज बस स्टॉप पर कैमरे चेक करवाने के लिए पुलिस स्टाफ भेजा लेकिन रात होने के कारण कोई रोडवेज बस स्टॉप पर कैमरा ऑपरेटर स्टाफ नहीं मिला। इस कारण कैमरे चेक ना हो सके शहर कोतवाल ने भी दोनों महिलाओं को  सावतना देते हुए कहा जो भी पुलिस विभाग से चोरों को पकड़ने में मदद होगी वह की जाएगी  महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow