Hardoi News: पावर एंजिल के सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण संपन्न
मीना मंच का गठन,आत्मरक्षा क्लब ,सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे, साथ ही विद्यालय के दो शिक्षकों...

By INA News Hardoi.
विकास क्षेत्र मल्लावाँ में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम मीना मंच जीवन कौशल पावर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र की उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की मीना सुगमकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम जी ने पहुँचकर प्रशिक्षण की बारीकियों को समझा और सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की।प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधा फुल कॉमिक सीरीज, अरमान माड्यूल ,सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई।सेल्फ एस्टीम कोर्स दीक्षा पोर्टल से पूर्ण कराया गया।
Also Read: Sitapur News: अवैध कब्जा की गई भूमि को प्रशासन ने जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया मुक्त
इस दौरान मीना मंच का गठन,आत्मरक्षा क्लब ,सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे, साथ ही विद्यालय के दो शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राज्य पुरस्कृत मंजू वर्मा एवं डायट प्रवक्ता पीताम्बर चौरसिया के द्वारा प्रदान किया गया।प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमेट प्रयागराज के द्वारा की जा रही है। उक्त प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के दिशा निर्देश में एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा बृजभूषण मिश्रा के नेतृत्व में संचालित हुआ। मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम के द्वारा सभी सुगमकर्ताओं को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
What's Your Reaction?






