Saharanpur News: मौत के सौदागरों पर थाना मंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही- 148 किलो चाइनीज मांजा बरामद दो गिरफ्तार।
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का भारी मात्रा में भंडाफोड़ किया है।पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के निर्देशन ....

Saharanpur News: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का भारी मात्रा में भंडाफोड़ किया है।पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस Police ने छापेमारी कर 350 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से यह प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। थाना मंडी पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री और उपयोग पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक ने बताया थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों में संलिप्त या इस तरह का कारोबार करने वालो को सबक सिखाते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उप निरीक्षक अतुल कुमार, ललित तोमर, हैड कांस्टेबल कमल कौशिक,राहुल त्यागी,कॉन्स्टेबल अंकित पँवार शोएब मिर्ज़ा,महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शामिल रहे
What's Your Reaction?






