Sitapur News: SDM और प्रभारी तहसीलदार की अविधिक और मनमानी कार्य शैली के विरोध में आन्दोलित अधिवक्ताओं का धरना चौथे दिन भी जारी।
जिले की मिश्रित तहसील में प्रशासन और अधिवक्ताओं Advocates के मध्य छिड़ा विवाद सुलझने के बजाय दिनों दिन उलझता...

रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
मिश्रित सीतापुर। जिले की मिश्रित तहसील में प्रशासन और अधिवक्ताओं Advocates के मध्य छिड़ा विवाद सुलझने के बजाय दिनों दिन उलझता जा रहा है तहसील की न्यायिक प्रक्रिया जहां ठप है वहीं वादकारी कठिनाइयों के दौर से गुजरने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं प्रशासन वकीलों Advocates का आन्दोलन समाप्त करने की दिशा में कोई रुचि नहीं ले रहा है।
ज्ञातव्य हो कि तहसील के अधिवक्ता Advocates अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार विश्राम कक्ष और इन्हीं के न्यायालय के मध्य नारा बाजी करते हुये तहसील के वकील आज़ चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुये हैं।आन्दोलित वकीलों Advocates का आरोप है कि तहसील के हर पटल पर लूट खसोट और भ्रष्टाचार तो व्याप्त है ही साथ ही इसके विभिन्न कार्यालयों और पटलो पर सरकारी कर्मचारियों के मानिन्द ही गैर सरकारी बाहरी व्यक्ति प्रशासन की मिली भगत से लगे हुये है,इसी बात से नाराज़ वकील Advocates आज़ चौथे दिन भी समस्या निराकरण की मांग को लेकर आन्दोलनरत है।
अधिवक्ताओं Advocates का आरोप है कि उपजिलाधिकारी और प्रभारी तहसीलदार की अविधिक कार्य शैली को लेकर दि मिश्रित बार एसोसिएशन और मिश्रित अधिवक्ता संघ संयुक्त रूप से क्रमिक धरने पर डटे हुये है वकीलों Advocates के आन्दोलन का जहां आज चौथा दिन है वहीं वादकारी परेशान हैं और प्रशासन वकीलों Advocates के आन्दोलन को कोई तरजीह नहीं दे रहा है। आरोप है कि कार्यालयों की तो बात ही दूर न्यायालयों तक में कई प्राइवेट लोग लगायें गये है यह लोग प्रचलित पत्रावलियों में अवैध धन उगाही करने का कार्य करते हैं जिन पत्रावलियों में अवैध धन की व्यवस्था नही हो पाती है वे पत्रावलियां कार्यवाही के अभाव में महीनों लम्बित पड़ी रहती हैं। आन्दोलित वकीलों ने संगठन में पारित प्रस्ताव की प्रति तहसील के सभी न्यायालयों सहित मुख्य मन्त्री उ० प्र० सरकार, अध्यक्ष राजस्व परिषद,आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ, जिलाधिकारी सीतापुर DM sitapur को भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन आज चौथे दिन तक उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण नाराज़ वकील निरन्तर धरने पर डटे हुये है।
Also Read- Sitapur News: अवैध कब्जा की गई भूमि को प्रशासन ने जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया मुक्त
प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं Advocates ने बताया कि उनके आंदोलन के समर्थन में जनपद की महमूदाबाद, बिसवां और सिधौली तथा महोली तहसील के बार संघों ने अपनी अपनी तहसीलों में मिश्रित तहसील के वकीलों Advocates के समर्थन में हड़ताल का ऐलान कर दिया है, आंदोलनरत मिश्रित तहसील के वकीलों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक भ्रष्टाचार के विरोध में उनका आन्दोलन निरंतर जारी रहेगा यह सूचना बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी को भी भेज दी गई है अगर मांगों पर उचित निर्णय शीघ्र ना लिया गया तो मिश्रित तहसील के अधिवक्ताओं Advocates के आंदोलन को और तेज करके धारदार बनाया जायेगा।
What's Your Reaction?






