Hardoi News: सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में जिले के 5 प्रतिभागियों ने किया भारत पाकिस्तान बॉर्डर का भ्रमण
हरदोई से अनुराग आर्य, अभिषेक पाठक, नैंसी सिंह, पलक गुप्ता, आसिम अली ने भाग लिया। भारत-पाकिस्तान सीमा भ्रमण के साथ बीकानेर के ऐतिहासिक स्मारकों एवं करणी माता मंदिर का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम...

By INA News Hardoi.
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के पांच प्रतिभागियों की टीम ने राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला में पबनी सीमा चौकी पर भारत-पाकिस्तान सीमा का भ्रमण किया। बीएसएफ प्रभारी मेजर ने सभी प्रतिभागियों को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा से जुड़ी जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र, बीकानेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।जिसमें उत्तर प्रदेश के हरदोई से अनुराग आर्य, अभिषेक पाठक, नैंसी सिंह, पलक गुप्ता, आसिम अली ने भाग लिया। भारत-पाकिस्तान सीमा भ्रमण के साथ बीकानेर के ऐतिहासिक स्मारकों एवं करणी माता मंदिर का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एक दूसरे के रहन-सहन, खान-पान व वेशभूषा, संस्कृति का आदान-प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान खाजूवाला बीएसएफ ग्राउंड में सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी, इसमें उत्तर प्रदेश के युवाओं ने अपने राज्य की संस्कृति के अनुसार श्री राम एवं लव - कुश संवाद, की शानदार प्रस्तुति दी। लव कुश के रूप में जनपद हरदोई की नैंसी सिंह एवं पलक गुप्ता के परिधानों को खूब सराहा गया, एवं जय श्री राम के नारे लगे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम 27 से 31 जनवरी तक आयोजित हुआ। समापन पर हरदोई के सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






