Hardoi News : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हरदोई में जागरूकता गोष्ठी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके राष्ट्रवादी विचारों पर विस्तार से बताया। उन्हों....

Jul 6, 2025 - 22:24
 0  36
Hardoi News : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हरदोई में जागरूकता गोष्ठी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

By INA News Hardoi.

हरदोई : भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् और चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर हरदोई में मेरा युवा भारत और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के सहयोग से एक जागरूकता गोष्ठी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामजी शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और उनके राष्ट्रवादी विचारों पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए उन्होंने धारा 370 और परमिट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन चलाया, जिसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। उनके बलिदान ने भारतीय जनसंघ की नींव को मजबूत किया, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी के रूप में उभरी।

कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण निबंध प्रतियोगिता थी, जिसमें युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और योगदान पर आधारित था। प्रतियोगिता के परिणाम 7 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। नारायण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के संस्थापक मनोज राठौर ने कहा कि आज के युवाओं के लिए यह जरूरी है कि वे महापुरुषों के योगदान को समझें और उनके विचारों से प्रेरणा लें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और देशभक्ति के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। समिति के सदस्य और हिंदी कवि रामकिशोर "मस्ताना" ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को महान व्यक्तित्वों के बारे में जानने और अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है। समिति के अन्य सदस्य गगन तिवारी ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए उनके सक्रिय योगदान की सराहना की।

Also Click : Hardoi News : जिला पंचायत अध्यक्ष ने CM योगी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लिया मार्गदर्शन, हरदोई में वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारी जोरों पर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow