Hardoi News: मुर्गी फॉर्म से सोलर प्लांट उठा ले गए चोर, पुलिस ने दबोचा।
घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक बाल अपचारी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने...
Hardoi News: जिले के शाहाबाद थाना इलाके में स्थित एक मुर्गी फॉर्म से सोलर प्लांट चोरी कर लेने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। इस घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक बाल अपचारी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गए सामान को भी बरामद किया है।
बीते 12 मार्च को सचिन कश्यप पुत्र प्रह्लाद कश्यप निवासी मोहल्ला कटरा थाना शाहाबाद हरदोई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम नौरोजपुर में स्थित उसके मुर्गी फॉर्म में सोलर प्लांट लगाया गया था, बीते 11 मार्च को अज्ञात चोरों ने उसका सोलर प्लांट चोरी कर लिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
Also Read- Hardoi News: हेड कांस्टेबल को मिले 2 स्टार, एसपी ने पदोन्नति मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
इसी बीच कार्रवाई के समय रमेश पुत्र नरवीर, छोटू पुत्र नरवीर, प्रिंस पुत्र राजू व शोभित पुत्र प्रेमसागर निवासीगण ग्राम दरियापुर विक्कू थाना शाहाबाद हरदोई को गिरफ्तार कर सोलर पैनल, 2 बैटरी व एक इन्वर्टर बरामद कर लिया। इसके साथ ही घटना में एक बाल अपचारी को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
What's Your Reaction?