Hardoi: 05 एवं 06 नबम्बर को होगा दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन।
प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने बताया है कि अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व
Hardoi: प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने बताया है कि अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा 05 एवं 06 नबम्बर, 2025 को दो दिवसीय किसान मेला विश्वविद्यालय के मुख्य प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है मेला का मुख्य उद्देश्य पोषक अनाज समद्ध किसान पर आधारित है मेले में सरकारी, अर्ध-सरकारी एवं निजी संस्थान अपने स्टाल लगाकर कृषकों को उपयोगी कृषि तकनीकी की जानकारी एवं बीज जैव उर्वरक, पौध सामग्री पोषक तत्वों के साथ अन्य कृषि निवेश उपलब्ध कराये जायेगें।
मेले में कृषकों को तकनीकी ज्ञान प्रदान कर समृद्ध बनाने का प्रयास किया जायेगा। मेले में कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न फसलों से सम्बन्धित तकनीक जानकारी विश्वविद्यालय एवं संस्थनों के वैज्ञानिकों द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त मेला हेतु जनपद के कृषकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर लाभ उठायें।
What's Your Reaction?