UK News: आर्थिक तंगी ने भाई-बहन की ले ली जान, भाई ने पहले बहन को जलाया फिर खाई में कूद कर दी जान
गुरुवार को पुलिस, श्वान दस्ते, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की सहायता से खोज अभियान चलाया गया। इस दौरान जली कार से करीब 400 मीटर नीचे एक खाई में सुनील का शव मिला। शव को कड़ी मश...

उत्तराखंड में एक साथ से आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी बहन को आग के हवाले कर दिया फिर बाद में खाई में कूद कर जान दे दी। जिससे दोनों की मौत हो गई।
- आर्थिक तंगी से दो की मौत
चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी मार्ग पर हुई रहस्यमय घटना में नया मोड़ आया है। चार दिन पहले जली हुई कार के अंदर मृत पाई गई महिला के लापता भाई का शव भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुनील सेनापति का शव तपोवन क्षेत्र में एक गहरी खाई से गुरुवार को बरामद किया गया।
6 अप्रैल को श्वेता पदमा सेनापति नामक एक महिला का शव तपोवन के पास चाचड़ी गांव के समीप एक जली हुई कार से बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह मामला रहस्यमय नजर आया क्योंकि श्वेता के साथ यात्रा कर रहा उसका भाई सुनील घटनास्थल से लापता था।
Also Read: Lucknow News: योगी सरकार की जल प्रबंधन नीति को पेरिस समिट में मिला वैश्विक सम्मान
गुरुवार को पुलिस, श्वान दस्ते, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की सहायता से खोज अभियान चलाया गया। इस दौरान जली कार से करीब 400 मीटर नीचे एक खाई में सुनील का शव मिला। शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों मौतों की परिस्थितियों को लेकर कई पहलुओं पर जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा।
- पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में दी जानकारी
दोनों भाई-बहन की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों भाई बहन काफी दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। दोनों ने कई बिजनेस किया लेकिन सभी में उन्हें नुकसान हुआ। इस मामले में दोनों भाई बहन ने अपने रिश्तेदारों को बताया था कि वह बिजनेस में नुकसान की वजह से काफी परेशान है और सुसाइड कर सकते हैं। दोनों के पास इतने रुपए नहीं थे कि वह अपने किराए के मकान के रुपए दे सके। जिसके बाद से दोनों काफी परेशान चल रहे थे और उसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल में पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही।
What's Your Reaction?






