Lucknow: यूपी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश में अमन-चैन की दुआ। 

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज अजमेर शरीफ़ में उर्स के

Dec 27, 2025 - 18:27
 0  13
Lucknow: यूपी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश में अमन-चैन की दुआ। 
यूपी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश में अमन-चैन की दुआ। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज अजमेर शरीफ़ में उर्स के मौके पर दरगाह पर हाज़िरी देकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने देश में अमन, भाईचारे, तरक्की और खुशहाली की दुआ की।

मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी जी ने कहा कि अजमेर शरीफ़ की दरगाह आपसी सौहार्द, प्रेम और एकता का प्रतीक है। यहाँ आकर सभी धर्मों और वर्गों के लोग एक साथ दुआ करते हैं, जो भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि सूफी संतों की शिक्षाएँ आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रही हैं और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में आपसी भाईचारे को और मजबूत करना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक भी मौजूद रहे।

Also Read- Lucknow: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए निर्देश।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।