Kanpur News: ग्वालटोली में तैनात दरोगा पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या है पूरा मामला। 

कानपुर के थाना ग्वालटोली में तैनात एक दरोगा पर उनकी पत्नी ने आज गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त से मुलाकात...

Nov 25, 2024 - 15:14
 0  74
Kanpur News: ग्वालटोली में तैनात दरोगा पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या है पूरा मामला। 

कानपुर के थाना ग्वालटोली में तैनात दरोगा पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न और निजी तस्वीरें वायरल करने का भी आरोप, दरोगा ने बताया कि उसके साथ धोखे से की गई शादी महिला पहले से शादीशुदा, सहायक पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के दिए आदेश

कानपुर के थाना ग्वालटोली में तैनात एक दरोगा पर उनकी पत्नी ने आज गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त से मुलाकात करी और शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग करी है । वहीं मौके पर मौजूद दरोगा ने भी अपना पक्ष रखते हुए बताया कि महिला के साथ उसकी शादी हो चुकी है लेकिन शादी के वक्त उन्हें जानकारी नहीं थी कि महिला पहले से शादीशुदा है और अपने मायका क्षेत्र के थाने में तैनात दो दरोगा समेत दो बैंक मैनेजर से उनका शारीरिक शोषण का मुकदमा भी चल रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर निवासी महिला ने अपने पति जो कि कानपुर में ग्वालटोली थाने में दरोगा के पद पर तैनात है पर आज मानसिक और शारीरिक शोषण के साथ उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रचलित करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार दरोगा आदित्य कुमार लोचन का अनेकों महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध है और वह ऐसी महिलाओं को चिन्हित करता है जो पहले से किसी प्रकार से समाज में शोषण का शिकार हुई हों। उन्होंने यह भी बताया कि दरोगा ने उनसे कहा है कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। आज इसके चलते उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त हरीश चंदर से मुलाकात कर दरोगा की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है उन्होंने यह भी कहा कि यदि यहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पास भी शिकायत लेकर जाएंगी। 

Also Read- Kanpur News: निर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी पहली बार महाराजगंज जेल में बंद पति इरफान सोलंकी से मुलाकात करने पहुंची।

वहीं दूसरी तरफ दरोगा आदित्य ने अपने पक्ष में सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिला का पूर्व में उनके घर के सामने स्थित थाने के दरोगा से भी विवाह हो चुका है जिसमें उनके ऊपर भी जबरन शारीरिक शोषण का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। उसके पश्चात बुलंदशहर के ही दो बैंकों के मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता के ऊपर भी महिला ने पूर्व में शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन अब महिला शारीरिक शोषण के अपने ही बयानों से मुकर रही है। 

दरोगा आदित्य ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत हुए  अपने शादी के कागजात समेत अनेकों साक्ष्य भी मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि यह महिला आदतन इसी प्रकार लोगों को फंसा कर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज करवाती है और फिर उनसे पैसे का लेनदेन कर अपनी बात से मुकर जाती है। स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी उचित जांच करवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।