किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताई सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं। 

Hardoi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त को किसानो के...

Aug 2, 2025 - 17:44
 0  41
किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताई सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं। 
किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताई सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं। 

Hardoi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त को किसानो के खाते में आन लाइन स्थानान्तरित किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो विकास खण्ड मुख्यालय पर, जनपद में स्थित दोनो कृषि विज्ञान केन्द्रो, समस्त गन्ना एवं साघन सहकारी समितियों पर, मण्डी स्थलो पर, समस्त कृषक उत्पादक संगठन के कार्यालयो, उर्वरक प्रतिष्ठानो एवं जनपद स्तर पर किया गया। 

जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कृषक सभागार, संम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रर्दशन केन्द्र, बिलग्राम चुगी, हरदोई पर किया गया। मण्डी समित हरदोई में नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मघ निषेध, उ०प्र० सरकार द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यकम स्थल पर उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुये उनके द्वारा सरकार द्वारा कृषको के हित में चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायायिक), सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, श्याम कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अद्योग व्यपार मण्डल, हरदोई भी प्रतिभाग किया गया । कृषक सभागर में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भा०ज०पा० अजीत सिंह, बब्बन एवं अशोक कुमार, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरदोई के साथ उप कृषि निदेशक हरदोई सतीश कुमार पाण्डेय, कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव, उप संम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर हरदोई विनीत कुमार उपस्थित रहे।

कार्यकम को जिला अध्यक्ष भा० ज०पा० अजीत सिंह, बब्बन जी द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा पीएम किसान सम्मान निधि की 20वी किस्त जनपद के 662166 कृषको को 132.433 करोड़ रू० मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा कृषको के आधार से लिंक बैंक खाते में भेजी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि से प्राप्त होने वाली धनराशि से कृषको को अपनी फसल के उत्पादन के लिये बीज, उर्वरक एवं अन्य कृषि निवेश को कय करने में मदद मिलती है। जिससे कृषको को अपनी खेती किसानी का कार्य समय से करने पर उत्पादन में बढोत्तरी होती है तथा किसान की आय में वृद्धि होती है।

अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक हरदोई द्वारा उपस्थित कषको को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि जनपद में 197 साधन सहकारी समितियाँ है, सभी सहकारी समितियों को कियाशील बनाने के प्रयास किये जा रहे है। साधन सहकारी समितियों को क्रियाशील होने पर कृषको को उचित दर पर बीज, उर्वरक एवं अन्य कृषि निवेशों को उपलब्ध कराया जायेगा। उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा बताया गया कि जो पात्र कृषक है वे फार्मर रजिस्ट्री कराकर अपना पीएम किसान योजना में पंजीकरण कर योजना में जुड सकते है। इसी के साथ उनके द्वारा जनपद के समस्त कृषको से अपील की सभी कृषक अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले।

जिससे कृषि से सम्बधित समस्त प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इसी के साथ उन्होने यह भी अवगत कराया कि जनपद में 500 तोरिया मिनीकिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसका आवंटन विकास खण्डवार किया जा चुका है। इच्छुक कृषकों को निशुल्क मिनीकिट प्राप्त करने हेतु दर्शन 2.0 पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन आनलाइन कर दे। लक्ष्य से अधिक कृषको के आवेदन प्राप्त होने पर लाटरी के माध्यम से कृषको का चयन कर निशुल्क मिनीकिट का वितरण किया जायेगा। जिला अध्यक्ष, भा०ज०पा० जी द्वारा पीएम किसान के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया।

विकास खण्ड भरखनी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी डा० सतीश चन्द्र पाठक द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रमो में ब्लाक प्रमुख, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी के साथ ही कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान, बी०डी०सी० सदस्यों, प्रगतिशील कृषकों, पुरस्कृत कृषको द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मण्डी स्थल पर आयोजित कार्यक्रमों में मण्डी सचिव, साधन सहकारी समितियों पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक हरदोई के साथ ही अपर जिला सहकारी अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। गन्ना सहकारी समितियों पर आयोजित कार्यक्रमो में गन्ना सचिवो के साथ ही कृषको के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के समस्त एफ०पी०ओ० के कार्यालयों पर भी कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें एफ०पी०ओ० से जुडे हुये कृषको के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Also Read- सवायजपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।