मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हर सोमवार को नवजात बालिकाओं का जन्मदिन मनाया जाएगा

तैनात किए गए कर्मचारी जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से बेबी किट लेकर प्रत्येक नवजात बालिका को उपलब्ध करवाएंगे। पूरी गतिविधि की फोटो भी विभाग को उपलब्ध करवानी होंगी। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया जा...

Dec 11, 2024 - 00:02
 0  27
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हर सोमवार को नवजात बालिकाओं का जन्मदिन मनाया जाएगा

By INA News Hardoi.

शासन स्तर से मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत नवजात बालिकाओं के जन्म को उत्सव के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार दिसंबर एवं जनवरी 2025 में प्रत्येक सोमवार को नवजात बालिकाओं का जन्म दिन मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने बताया, इसके लिए जिला महिला चिकित्सालय में सेंटर मैनेजर रुबी देवी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन व सुरसा में समन्वयक चाइल्ड लाइन अनूप तिवारी को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: अब अंशकालिक योग शिक्षकों के लिए हर सप्ताह आयोजित होंगे योग सत्र

तैनात किए गए कर्मचारी जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से बेबी किट लेकर प्रत्येक नवजात बालिका को उपलब्ध करवाएंगे। पूरी गतिविधि की फोटो भी विभाग को उपलब्ध करवानी होंगी। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रोबेशन विभाग ने नवजात बेटियों के जन्म दिवस मनाने के लिए जिला महिला चिकित्सालय सहित दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों को तैनात किया है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow