कानपुर न्यूज़: 21वा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण।

खिलाड़ियों को पुरस्कार पुलिस उप आयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने वितरण किया
कानपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21वा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कचहरी परिसर बार एसोसिएशन महाना हाल में किया गया कई राज्यों से बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के द्वारा किया गया!
मदन मिश्रा महासचिव ताइक्वांडो अकैडमी आफ कानपुर ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का समापन दिन रविवार शाम फाइट, स्पीड किकिंग, एवं अन्य खेलों पर प्रतिभा दिखने वाले खिलाड़ियों को प्रथम उड़ीसा द्वितीय मध्य प्रदेश तृतीय उत्तर प्रदेश पुरस्कार मुख्य अतिथि पुलिस उप आयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने वितरण किया!
स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ी अंशिका सिंह, अद्विका यादव, अनन्य कश्यप, ऋषि अवस्थी करिश्मा शर्मा तेजस्वी सिंह सार्थक सिंह सारांश कृषिव यादव आरमन बाजपेई, कार्तिकेय गुप्ता,आदया शुक्ला, सिद्धि ओमर, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ी रुतश्री खरे, शगुन सैनी ओजस पांडे आदित्य कश्यप अयांश बाजपेई, कांस्य पदक अपने वाले वैभव पाल राज यादव आयुष गौतम शिव गौतम कृष्णा निषाद, इत्यादि लोगों ने बाजी मारी।
निर्णय भूमिका चमन कुमार सत्यार्थी की रही, रेफरी नीरज सिंह महेंद्र कुमार हिमांशु शुक्ला दिव्या बाजपेई दिव्यांग कुमार मिश्रा दीक्षा प्रियंकांत मीना, मुन्नू पटेल, इस अवसर पर पूर्व बार एसोसिएशन महामंत्री अनूप कुमार त्रिवेदी, समाजसेवी सपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अंजना प्रजापति, मुकेश यादव एडवोकेट इत्यादि लोग मौजूद रहे!
What's Your Reaction?






