मसूरी में आयोजित हुई 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चौंपियनशिप 2025, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन। 

मसूरी के टाउन हॉल में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन...

May 30, 2025 - 18:02
 0  37
मसूरी में आयोजित हुई 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चौंपियनशिप 2025, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन। 

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी के टाउन हॉल में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप 2025 आयोजित की गई। जिसमें देश के करीब 13 राज्य दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आसाम,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्गों के मुकाबले आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने कुमिते (कुश्ती) और काता (स्वतंत्र रूप से किए गए कराटे के रूप) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सभी मुकाबलों का मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाणित रेफरी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी तकनीकी दक्षता और खेल भावना का परिचय दिया। इस आयोजन में स्थानीय दर्शकों और कराटे प्रेमियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गईं, जिससे कराटे के प्रति युवाओं का उत्साह और बढ़ा।

टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, शिहान हसरत अली खान ने इस अवसर पर कहा की हमारा उद्देश्य न केवल कराटे की तकनीकी शिक्षा देना है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास करना भी है। इस प्रकार के आयोजनों से हम अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं। उन्होने कहा कि उनको मुख्य उदेदष्य है कि वह खेल के साथ प्रदेष में र्प्यटन को भी बढावा देना भी है।

Also Read- मसूरी स्मोकिंग-फ्री पूर्व में हुआ घोषित, कोटपा 2003 अधिनियम को लेकर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

म्सूरी स्पोटर्स एसोसिएषन के महामंत्री सौरभ सोनकर ने कहा कि मसूरी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के कराटे खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकें। इस आयोजन में विभिन्न बेल्ट स्तरों और आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे कराटे के प्रति युवाओं का उत्साह और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उन्होने कहा कि मसूरी में आयोजित कराटे प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाडियांे को भी अपने हुनर को प्रर्दषित करने का मौका मिलता है। उन्होने कहा कि मसूरी में इडोर और आउटडोर मैदान की आवष्यक्ता है जिसको लेकर स्थानीय प्रषासन ओर सराकर को पहल करनी चाहिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।