Bazpur News: बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे दबंग, विधवा महिला ने एसएससी मणिकांत मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई।
ग्राम टांडा गोरू निवासी विधवा महिला ने एसएससी मणिकांत मिश्रा शिकायती पत्र दिया जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को जांच ....
रिपोर्टर:आमिर हुसैन
बाजपुर। ग्राम टांडा गोरू निवासी विधवा महिला ने एसएससी मणिकांत मिश्रा शिकायती पत्र दिया जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए कोतवाली में भी शिकायती की पत्र दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक विधवा महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया।जबकि पुलिस द्वारा आरोपी की तहरीर पर पीड़ित महिला के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि आरोपी द्वारा पीड़ित महिला के दोनों पुत्रों एवं उसके भाई को गोली मारने एवं टैक्टर के नीचे कुचलकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित महिला ने न्याय के लिए कोतवाली एवं बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी के चक्कर काट रही है।पीड़ित महिला ने बताया मेरे पति की मृत्यु 3 साल पहले हो चुकी है तथा मेरे 2 नाबालिक बेटे है। मेरे पति की मृत्यु के बाद से शंकर पुत्र सितम्बर सिंह निवासी ग्राम रैहटा फोन करके अश्लील बातें करता है और मेरे साथ बदतमीजी करता है। मेरे द्वारा कई बार विरोध किया गया तो मेरे पुत्र के फोन पर भी स्नैपचैट के माध्यम से बदतमीजी की गई और मेरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित महिला ने बताया शंकर लाल व सितम्बर सिंह का फोन आया इन्होंने कहां तेरे भाइ और तेरे दोनों बेटों की दो दिन के अंदर हत्या कर दूंगा अगर तूने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुझे छोड़ूंगा नहीं। महिला ने बताया दो-तीन दिन से गाड़ियों में बंदूक और अन्य हथियार लेकर घूम रही है। पीड़ित महिला ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा एवं कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने कहा महिला की तहरीर पर मामले जांच चल रही है निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?