हरदोई: मारपीट कर घर में लगा दी आग, पुलिस ने 1 को पकड़ा
बेनीगंज-हरदोई।
कोतवाली में अंकित पुत्र फकीरे निवासी गांव ऐमा कमालपुर थाना बेनीगंज हरदोई ने बीते शनिवार को तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि पवन पुत्र मिश्रीलाल व अनिल पुत्र रामदीन निवासीगण गांव मंगलापुर थाना बेनीगंज हरदोई ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसके घर में आग लगा दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त पवन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अनिल की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?