हरदोई: अपहरण के बाद हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार

बिलग्राम-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके की पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण और उसके बाद उसकी हत्या कर देने के मामले में 5 लोगों को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 15 फरवरी को वीरेंद्र निवासी गांव भिम्मापुर्वा जिला कन्नौज ने बिलग्राम थाने में तहरीर दी थी कि पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी के विवाद में शोभित पुत्र हेमचंद्र, सुशील पुत्र छोटेलाल, प्रेमपाल पुत्र जयराम, शिवभजन पुत्र हरिपाल और बिल्लू पुत्र छन्नू सर्वनिवासी महादेवा थाना बिलग्राम हरदोई ने उसके पिता सोनेलाल का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






