हरदोई आईएनए न्यूज़: डीएम ने तरल अपशिष्ट प्रबंधन में कम व्यय होने पर बीडीओ सांडी व टड़ियावा से जताई नाराजगी।
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कार्य योजना समय से प्रेषित की जाये। अहिरोरी व टड़ियावा में कार्य योजना देरी से प्रेषित किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। तरल अपशिष्ट प्रबंधन में कम व्यय होने पर बीडीओ सांडी व टड़ियावा से नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि पात्रों के व्यक्तिगत शौचालय बनवाने का कार्य किया जाये। आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। ओडीएफ प्लस की उत्कृष्ट श्रेणी के लिए विशेष प्रयास किये जाये। गत एक माह में टड़ियावा, शाहाबाद, संडीला, मल्लावां व टोडरपुर में प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी पूर्ण आरआरसी केंद्रों का जल्द संचालन सुनिश्चित किया जाये।
विकास खण्ड स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की बैठक करवाकर कार्यवृत्त प्रेषित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख भरखनी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी, ब्लॉक प्रमुख भरखनी कुशी बाजपेई, बांसा प्रधान संपूर्णानन्द व नेदुरा प्रधान तथा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?