Kanpur News: कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की नाकाम साजिश के बाद पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारी हुए सक्रिय।
रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले और रेलवे ट्रैक की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण...
कानपुर। साबरमती एक्सप्रेस और उसके बाद कालिन्द्री एक्सप्रेस को डिरेल करने की नाकाम साजिश के बाद पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारी सक्रिय हुये है। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले और रेलवे ट्रैक की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण करने के लिए पुलिस कमिश्नर और डीआरएम ने संयुक्त रूप से मंधना से शुक्लागंज तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
वीओ-डीआरएम हिमांशु बडोनी और कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने संयुक्त रूप से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। रेलवे के अन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ मंधना से लेकर गंगा घाट तक रेलवे ट्रैक का बारीकी से जांच की। रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले और अवैध बस्तियां जो बसी है उनके बारे में जानकारी जुटाई..ट्रेन को लगातार डिरेल करने की साजिश की जा रही है, जिस कारण जांच एजेंसी के साथ साथ पुलिस के आलाधिकारी, रेलवे के अधिकारी अब किसी तरह की चूक नहीं चाहते है।
इसलिए हर उस पहलू पर नजर रखी जा रही है। जिससे कि भविष्य में किसी घटना को पहले ही रोका जा सके। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया की रेलवे की व्यवस्था और बेहतर की जा सके, किसी भी घटना को पहले रोका जा सके। जो घटनायें हुई हैं उसका जल्द खुलासा किया जा सके। रेलवे ट्रैक के आसपास बसी अवैध बस्तियों को चिन्हित कर खाली कराया जा सके। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो घटना हुई है उस पर लगातार जांच की जा रही है और जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा। रेलवे से समन्वय बनाकर काम किया जायेगा, जिससे कि भविष्य किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
What's Your Reaction?