हरदोई न्यूज़: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग, सौपा ज्ञापन।

हरदोई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमे टड़ियावा के मुगलपुर गॉव में ब्राह्मण समाज व छत्रिय समाज के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले गुंडे नामक व्यक्ति व उसके साथियों पर कार्यवाही की मांग की गयी।
हरदोई जनपद टडियावां प्रखण्ड के शाहपुर मुगल गाँव में तथाकथित बौद्ध कथा वाचक भारती भइया के द्वारा बिना परमीशन 5 जून से 9 जून तक बौद्ध कथा ग्राम शाहपुर मुगल में अनिल व पडोसी ग्राम पुरवा देवरिया के अरबिंद प्रधान के द्वारा कराई जा रही थी 8 जून को बौद्ध कथा मंच से सनातन संस्कृति,देबी देवताओं को अपशब्द कहने पर गॉव के ही अन्य व्यक्तियों में आक्रोश फैल गया था जिसमे प्रसाशन द्वारा दोनों पक्षो पर प्रशासनिक कार्यवाही की गयी थी।
इस घटना के बाद ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया थाना टडियावां जिला हरदोई में 10 जून 2024 को पुनः एक बैठक की गयी जिसमे गुंडे नामक व्यक्ति वहाँ पर उपस्थित जनसमूह को भड़काने का कार्य करते हुये ब्राह्मण समाज व क्षत्रिय समाज के लिये बहुत अपशब्दो का प्रयोग किया गया। जिसमे गुन्डे पुत्र धोखे रैदास निवासी मामपुर कहता हुआ दिख रहा कि मेरे गांव में ब्राह्मण ठाकुरों को मै जूते की नोक पर रखने की बात कर रहा है।
वहाँ मौके पर उपस्थित अरबिंद प्रधान,नन्हे सहित कई लोगों ने ब्राह्मण,ठाकुरों को सभा में गाली दी उन लोगो द्वारा किये गए इस कृत्य से समाज में बहुत रोष फ़ैल गया है। प्रशासन को इस पर शीघ्र कार्यवाही करते हुये इन लोगो को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। ज्ञापन लेने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि मुकदमा लिख दिया गया है व कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया गया है।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी सहित प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सेना शिवम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी,मुनि मिश्रा,सतेंद्र मिश्रा, नीरज मिश्रा,ऋषिकांत मिश्रा,सतेंद्र तिवारी, अंकित दीक्षित ,मोनू शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला,रंजीत शुक्ला, उमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहेl
What's Your Reaction?






