Hapur Crime News: एक माह पूर्व हुए हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, एक युवक की गला रेत कर हुई थी हत्या, कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस।
परिजनों के अनुसार अंकित रात्रि में मोबाइल पर बात करने की कहते हुए घर से खाना खाकर टहलने निकला....

हापुड़ जनपद पुलिस यूं तो आए दिन किसी ना किसी प्रकरण का खुलासा करती रहती है। परंतु हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस के एक माह पूर्व हुए हत्याकांड में हाथ खाली हैं। ये हम नहीं कह रहे पीड़ित परिवार का कथन है। विदित हो कि एक माह पूर्व शिवगढ़ी निवासी अंकित की बेरहमी से चाकू से गोदकर एवं गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सूत्रों के अनुसार उसके प्राइवेट पार्ट (अंडकोष) पर भी प्रहार किया गया था। परिजनों के अनुसार अंकित रात्रि में मोबाइल पर बात करने की कहते हुए घर से खाना खाकर टहलने निकला था, जोकि देर रात तक वापस नहीं लौटा। तो मृतक के परिजनों ने पूरी रात युवक को तलाश किया था। सुबह सवेरे आनंद बिहार स्थित आरोग्य अस्पताल के समीप युवक का रक्त रंजीत शव बरामद किया गया था। युवक की हत्या की सुचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी थी। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने युवक की हत्या की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी थी। निर्मम हत्या की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा, फॉरेंसिक टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आरोग्य अस्पताल के निकट युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। युवक की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अंकित (30) के रूप में हुई है। जोकि कारपेंटर का कार्य करता था।
घटनास्थल का मुआयना करते हुए फॉरेंसिक टीम ने जांच कर सैंपल एकत्रित किए थे। मौके पर स्वाट टीम को बुलाकर घटना के खुलासे को तीन टीमों का गठन किया गया था। वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपियों गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। दो दिन बाद परिजनों ने कोतवाली का घेराव कर हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासे के लिए प्रदर्शन किया था। परंतु एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
Also Read- Rajasthan News: कलेक्ट्रेट ऑफिस को मिली बम उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट।
पीड़ित परिवार के अनुसार पुलिस किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। वहीं पुलिस मृतक का गायब फोन भी नहीं ढूंढ पाई है। नगर क्षेत्र स्थित लोगों का दबी जुबान में तो यहां तक कहना है कि नगर कोतवाली पुलिस कुछ छोटी मोटी घटनाओं का खुलासा करके अपनी पीठ खुद थपथपा लेती है। वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान चर्चा में बताया कि हत्यारे बहुत शातिर हैं। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। अब बड़ा सवाल है कि पुलिस हत्याकांड में क्या कार्यवाही कर रही है। अभी तक पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक क्यूं नहीं पहुंची। क्या जनपद की स्वाट टीम निष्क्रिय हो गई है।
बताते चलें कि स्वाट टीम ने पांच दिन पूर्व मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया था। जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। परंतु सूत्र बताते हैं कि उक्त प्रकरण में भी करीब दस लोग हिरासत में लिए गए थे। जिनमें कुछ लोगों से भी चोरी की गई बाइक बरामद की गई थी। परंतु पुलिस की महिमा से हिरासत में लिए गए बाकी लोग आजाद हैं।
What's Your Reaction?






