Rajasthan News: कलेक्ट्रेट ऑफिस को मिली बम उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस समय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट ऑफिस को बंद से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी ईमेल ...

राजस्थान में कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
- राजधानी के कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में उस समय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट ऑफिस को बंद से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी ईमेल के जरिए दी गई। जिसके बाद पुलिस के बम निरोधक दस्ते और एटीएस की टीम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन तलाशी अभियान के दौरान कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली जिससे बम रखें होने का शक जताया जा सके। वही बताया गया कि धमकी झूठी थी। इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी अमित बुडानिया ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी और बताया जयपुर जिलाधिकारी कार्यालय को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कलेक्ट्रेट में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई। जिसके बाद कलेक्टर परिसर को खाली करा लिया गया था। जिसके बाद जांच टीम ने पूरे मामले पर जांच शुरू की।
Also Read- MP News: कुएं में उतरे थे साफ-सफाई के लिए, जहरीली गैस की चपेट में आने से 8 की मौत।
- सूचना देने वाले की तलाश शुरू
कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी ली। बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने करीब 2 घंटे तक जांच की, लेकिन टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा। कलेक्ट्रेट ऑफिस में जांच के दौरान 2 घंटे तक ऑफिस के सभी कर्मचारी बाहर रहे किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया।
बताते चलें कि कलेक्टर ऑफिस के पास ही जिला अदालत और मिनी सचिवालय भी स्थित है। जिसकी वजह से इस मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और उसको गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा।
What's Your Reaction?






