Crime News: संसद के बाहर आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान हुई, वजह आई सामने।
देश की राजधानी में बनी नई संसद भवन के बाहर 25 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गया था जब एक युवक ने खुद के ऊपर जुलनशील पदार्थ डालकर आग लगा....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में नई संसद भवन के बाहर एक युवक के द्वारा ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी। इस मामले में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
- संसद भवन के बाहर युवक ने लगाई थी आग
देश की राजधानी में बनी नई संसद भवन के बाहर 25 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गया था जब एक युवक ने खुद के ऊपर जुलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। मामले को लेकर विस्तार से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला जितेंद्र नाम का एक युवक बुधवार को नई संसद भवन के बाहर पहुंचा था। जहां काफी देर वह टहलता रहा और कुछ देर बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल जैसा पदार्थ डाल लिया फिर खुद को आग लगा ली। वहीं संसद के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां युवक के शरीर में लगी आग को बुझाने का काम किया। इसके बाद युवक को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल की डॉक्टर ने जानकारी दी कि युवक 95% तक जल चुका है। वहीं शुक्रवार को युवक की मौत हो गई।
Also Read- Crime News: शराब पी रहे लोगों को डीएसपी ने मारी गोली, एक की हुई मौत, दो घायल।
- आग लगाने की वजह आई सामने
युवक के द्वारा खुद को आग लगाए जाने की वजह सामने आ गई है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया है कि भागवत में रहने वाले युवक का घर में रहने वाले कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। दोनों परिवार में मारपीट के दो मामले भी चल रहे थे जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक काफी परेशान था और उसने इतना बड़ा कदम उठाया। वहीं जांच पड़ताल करने के बाद परिवार के लोगों को मृतक जितेंद्र का शव सौंप दिया गया है। युवक के द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम से परिवार के लोग काफी सदमे में है।
What's Your Reaction?






