थाना जलालाबाद ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ : 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार जलालाबाद से चोरी किये गये 02 ट्रैक्टर, 02 ट्राली बरामद
फै़याज़ सागरी जलालाबाद/शाहजहांपुर। 25 फरवरी को मण्डी समीति से चोरी हुये स्वराज 744 एक्स टी रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 27 बीएच 4497 के सम्बन्ध मे ट्रैक्टर स्वामी आरेन्द्र सिंह चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिसकी विवेचना उ.नि. जितेन्द्र सिंह कर रहे थे। इसके बाद 11 मार्च को सरैया मोड से सोनाली का ट्रेक्टर यूपी 27 एई 4593 के सम्बन्ध में थाना मदनापुर में अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार कर रहे है वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने एवं इन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा कडे निर्देश दिये गये।
जिनके अनुपालन मे घटनाओं को रोकने एवं अनावरण हेतु टीमों का गठन किया। जिसके उपरान्त दिनांक 09.06.2024 को 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र से चोरी गयी ईकों, बुलैरों, मोटर साईकिल बरामद की गयी थी शेष बचे अभियुक्तों की तलाश एवं ट्रैक्टरों व ट्रालियों की बरामदगी हेतु थाना पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विमलेश उर्फ राजू उर्फ महात्मा निवासी ग्राम खजुआ थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को मोहम्मदी से स्वराज 744 एक्स टी रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 27 बीएएच 4497 मय ट्राली गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आजाद ट्रैक्टर से कूदकर भागने में सफल रहा, दूसरे ट्रैक्टर के बारे में पूछताछ पर अभियुक्त विमलेश ने बताया कि उसे अभियुक्त रामकिशन श्रीवास्तव उर्फ जुगाडी तथा कमलेश वर्मा लेकर चले गये है। अभियुक्त विमलेश को साथ लेकर अभियुक्त रामकिशन श्रीवास्तव उर्फ जुगाडी तथा कमलेश वर्मा को दूसरे ट्रैक्टर सोनालीका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 27 एई 4593 मय ट्राली निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस- वे से बरामद किया।
What's Your Reaction?






