अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम, हालांकि शीर्ष बल्लेबाजी बनी परेशानी।

Jun 13, 2024 - 12:14
 0  61
अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम, हालांकि शीर्ष बल्लेबाजी बनी परेशानी।

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में भारतीय टीम अपनी जगह पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यूएसए पर 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारतीय टीम लीग चरण में लगातार 3 जीत दर्ज कर अपने ग्रुप के टॉप टीम भी बन गई है। हालांकि, भारतीय टीम में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी की चिंता अभी भी बनी हुई है। 

भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया

भारतीय टीम 12 जून के रात न्यूयॉर्क में खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में अमेरिका को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपना स्थान बना लिया है । भारत और अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 111 रन का लक्ष्य खड़ा किया।

जिसके जवाब में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की नाबाद पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया। भारतीय आक्रमक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली । वहीं, अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 

भारतीय टीम मे शीर्ष बल्लेबाजी बनी परेशानी

भारतीय टीम टी20 विश्वकप में भले ही सुपर-8 में जगह बना ली है, पर भारतीय टीम के शीर्ष कर्म के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक बहुत ही खराब रहा है । भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बल्ले से रन बनाने में असफल रहे हैं।

ऋषभ पंत का भी प्रदर्शन एक मैच में ही सही रहा है । हालांकि अमेरिका के स्लो पिच पर बेटिंग करना उतना आसान नहीं है । यदि भारतीय टीम को फाइनल जितना है तो भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को जल्द ही लय में आना होगा । 

अमेरिका में भारतीय गेंदबाज कर रहे शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम t20 विश्वकप के अपनी जगह मजबूत कर चुका है । भारतीय टीम ने अपने तीनों मुकाबलों को जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है । भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

खास तौर पर तेज गेंदबाजों ने अमेरिका की मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है । यही वजह है कि भारतीय टीम को इस t20 विश्वकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।