हरदोई न्यूज़: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए करे आवेदनः-दुर्गेश कुमार

हरदोई। उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने बताया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के हाई स्कूल पास 18 से 40 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए विभागीय वेबसाइट www.msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होने कहा इस योजना में आवेदक किसी बैंक एवं संस्था का चूककर्ता न हो तथा केन्द्र या प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजना का लाभ न लिया हो और पात्रता के लिए आवेदक को शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। उपायुक्त ने अवगत कराया कि आवेदक द्वारा चयनित उद्यम यदि उत्पादन क्षेत्र में है तो परियोजना लागत 25 लाख रू0 तथा सेवा क्षेत्र में 10 लाख रू0 से अधिक नही होना चाहिए और योजना में सामान्य जाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित श्रेणी अनु0जाति/अनु0सू0जनजाति/
अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्संख्यक/महिला/दिव्यांग को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा और योजना के अर्न्तगत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी दी जायेगी, जो दो वर्ष उद्यम के सफल संचालन पर अनुदान में बदल दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग कार्यालय से सम्पर्क करें।
What's Your Reaction?






