परिजनों ने रिश्तेदार पर बहला फुसलाकर भूमि बैनामा कराने का लगाया आरोप, कोतवाली में कई शिकायत।

कछौना \ हरदोई। बीमार व्यक्ति को रिश्तेदार ने इलाज के बहाने घर लाकर परिजनों से चोरी छिपे आठ बिसुआ कृषि भूमि का बैनामा करा लिया। जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान प्राइवेट नर्सिंग होम कछौना में निधन हो गया।
मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है फूफा व उनके सहयोगी ने बहलाफुसला कर जमीन बैनामा कराने के बाद ठीक से इलाज न कराने के कारण उनका निधन हो गया है। मृतक के पुत्र की सूचना पर कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल पुत्र रामदयाल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बेहसार थाना कासिमपुर का मामला है। मृतक के रिश्तेदार बहनोई राधेलाल निवासी नारायण देव थाना कछौना व सहयोगी खन्नू सिंह बहला फुसलाकर एक पखवाड़ा पूर्व घर से नारायण देव ले आए।
इसी दौरान मृतक की आठ बिसुआ कृषि भूमि का बैनामा करा लिया है। उन्हें कछौना के गौसगंज मार्ग पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया कर दिया। इसी दौरान रविवार की सुबह बाबूलाल की मृत्यु हो गई। परिजनों को सूचना होने पर परिजनों ने कछौना कोतवाली जाकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया।
मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया फूफा राधेलाल निवासी नारायण देव व उनके साथी खन्नू सिंह बहला फुसलाकर आठ बिसुआ जमीन बैनामा करा ली है। इसी के कारण सही इलाज न करने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






