बलिया न्यूज़: बीजेपी महिला विधायक बोली धर्म को धंधा बनाने वाले फर्जी बाबा के खिलाफ हो कठोर कार्यवाई।

- तो वही दो बाबा हैं किस पर FIR वाले ब्यान पर अखिलेश यादव को किया सचेत, कहा कही अखिलेश यादव पर भी न चल जाये बाबा का बुलडोजर।
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। हाथरस में सत्संग के दौरान दिल दहला देने हादसे को लेकर बलिया में बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने धर्म को धंधा व आस्था व्यवसाय बना कर उससे खिलवाड़ करने वाले बाबाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग किया है।
तो वही अखिलेश यादव के बयान पर की वहां तो दो बाबा है किसपर FIR हो वाले बयान पर गुस्से मे कहा अखिलेश यादव को हर बात पर राजनीति करने से नही चुकते , बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव को किया सचेत कहा उनके नेताओ पर बाबा का चला है बुलडोजर, कही उन पर भी न चल जाये बुलडोजर।
बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह ने हाथरस वाले हादसे पर मीडिया से कहा की देश में कोट और टाई पहनने वाले फर्जी बाबाओ धर्म के नाम पर पर घिनौना खेल खेलते है ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाई होनी चाहिए।
देश में कुछ फर्जी बाबा आ गए है जो कोट टाई पहनकर भोले भाले लोगों के विश्वास से खिलवाड़ करते है ऐसे ढोंगी बाबाओ पर कार्यवाई होनी चाहिए ये बाबा आमजनमानस को ठगते ही नही है बल्कि धर्म को भी बदनाम करते है। वही बीजेपी विधायक ने अखिलेश यादव के उस बयान पर की किस बाबा पर FIR करावू उस सवाल पर गुस्साई विधायक ने अखिलेश यादव को सचेत किया कि जिस बाबा का नाम लेते लेते रह गए अखिलेश यादव तो बाबा का बुल्डोज़र उनके कई नेताओं पर चल चुका है अब कही उनपर भी न चल जाये बुलडोजर।
महिला विधायक केतकी सिंह ने देश की महिलाओ से किया अपील कहा सचेत होकर अपना गुरु चुने। फर्जी बाबाओ की दुकान महिलाओ की वजह से चलती है।
What's Your Reaction?






