बलिया न्यूज़: रूपये व गहना लेकर दुल्हन हुई फुर्र, दूल्हा ने कराया जेल, बेल भी हुई खारिज।

- फर्जी शादी कराने वाले गैंग का हुआ था खुलासा
- फर्जी दुल्हन सहित छः आरोपी खा रहे जेल की हवा।
बलिया। फर्जी तरीके से विवाह करने के भूखे पुरुषो में से बरेली जनपद के छोटे लाल पुत्र राम सिंह भी आखिरकार फर्जीवाड़ा गैंग चलाने वाले पुरुषो एवं महिलाओं के मकड़जाल में फंस ही गए और शादी करने के लिए लालायित होकर , रूपये पीला धोती-साड़ी,मंगलसूत्र आदि रस्मों के साथ 24जून 2024 को नई नवेली दुल्हन का इंतजार करने लगे।
दूल्हा व दुल्हिन की शादी बड़े ही धूमधाम व खुशी खुशी तो संपन्न हो गई, बाबा से आशीर्वाद लेकर जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को साथ लेकर स्टेशन पहुंचा कि बाथरूम जाने के बहाने दुल्हन रूपये, गहने आदि सामान लेकर फुर्र हो गई। काफी इंतजार के बाद जब फुर्र दुल्हन वापस नहीं लौटी तो बेचारे छोटे लाल स्टेशन से लौट कर पुलिस को इतला दिया और पूरी कहानी रसड़ा कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी को सुनाया व लिखित तहरीर दिया, लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाल ने जब अपने सहयोगियों के साथ छापा मारा तो पूरा गैंग ही हाथ लग गया।
इसके बाद हाथ लगे आरोपी मारकंडे चौहान उर्फ विकास नदांव बक्सर, कमलेश ककरी नगरा, कमली पत्नी रुदल ककरी नगरा, मीना पत्नी कमलेश ककरी नगरा, पूजा पुत्री कमलेश, रानी पत्नी अंकुर चौबे, नारायनपुर रसड़ा को पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 349/24, भादवि की धारा 147, 323, 420, 406, 441 के तहत अपर सी जे एम सुश्री गार्गी शर्मा के न्यायालय में प्रस्तुत किए थे। जहा से कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में चौदह दिनों के रिमांड पर पूछताछ करने के उपरांत जेल भेज दी थी।
उसी मामले में आरोपी रानी व मारकंडे चौहान की जमानत अर्जी गुरुवार को पेश हुआ। अभियोजन पक्ष के संजय कुमार गौतम ने गंभीर अपराध बता कर विरोध जताया और बचाव पक्ष ने अपना तर्क रखा। अंत में दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत अपर सी जे एम ने जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दी है।
What's Your Reaction?






