Hardoi News: भाकियू अम्बवता ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को ज्ञापन सौंपा।

भाकियू अम्बवता के ज्ञापन में मुख्य मांगो में क्षेत्र के...

Sep 13, 2024 - 19:36
 0  74
Hardoi News: भाकियू अम्बवता ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को ज्ञापन सौंपा।

संडीला \ हरदोई। संघठन द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाई न हुई तो सैकडों किसानों के साथ भाकियू मंडल अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान ने प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित मार्ग जाम कर एसडीएम सण्डीला को सौंप दिया अल्टीमेटम। भाकियू अम्बवता के लखनऊ मंडल अध्यक्ष नसीर खान युवा प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक एमन खान,प्रदेश अध्यक्ष नीलू जिला अध्यक्ष अशोक राठौर,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुद्दसिर, प्रदेश सचिव इकबाल,युवा मंडल अध्यक्ष फ़ैज़ सहित प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों ने सण्डीला नगर की कस्बा चौकी से इमलियाबाग चौराहा पर चक्का जाम किया।

जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बंधित तहसील अधिकारियों को सूचित करते हुए आम जनता के हितों को देखते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नसीर खान से वार्ता की। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सेंट थेरेसा मार्ग की ओर रुख किया।जहां बीचोबीच मार्ग पर जाम लगाकर सण्डीला तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मौके पर कोतवाल संडीला राकेश कुमार पहुंचे जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसानों के आंदोलन को उग्र प्रदर्शन करने से रोकने में सफल हुए। जिन्होंने बिजली विभाग नपाप के जेई सहित उपजिलाधिकारी डॉ  अरुणिमा श्रीवास्तव  को सूचित किया। घण्टों चले विरोध प्रदर्शन के बाद  उपजिलाधिकारी पहुंची जिन्होंने भाकियू अम्बवता के बैनर तले प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता नसीर खान से समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन लेकर तय समय मे समाधान करने की बात कही। जिसके बाद यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Also Read- Hardoi News: सीडीओ ने ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणो की समस्याएं, बालिका विद्यालय में छात्राओं से किया संवाद।

भाकियू अम्बवता के ज्ञापन में मुख्य मांगो में क्षेत्र के पौसराखेड़ा में बिजली की 11 हज़ार लाईन के तार बदलने के साथ लाइनमैन द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं से फाल्ट दूर करने के लिए अवैध वसूली सहित क्षेत्र के सोम गांव में बाजार की भूमि मुक्त करने के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल के पास सड़क को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को अपने मांगपत्र ज्ञापन में वर्णित किया।इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों सहित नगर में जलभराव आदि कई जनहित समस्याओं को लेकर भी संघठन ने नाराज़गी जताई।जिस पर उपजिलाधिकारी सण्डीला ने 15 दिनों में समाधान करने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।