हरदोई आईएनए न्यूज़: निरीक्षण की निर्धारित तिथि को अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं उपस्थित रहें:-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा 03 सितम्बर 2024 को तहसील शाहाबाद, नगर पालिका परिषद शाहाबाद, ब्लाक शाहाबाद व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इसी तरह 05 सितम्बर को तहसील सदर एवं ब्लाक टड़ियावा, 07 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे तहसील सण्डीला,
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं एवं समितियों की समीक्षा बैठकों की तिथियां निर्धारितः-डीएम
नगर पालिका परिषद सण्डीला, ब्लाक सण्डीला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सण्डीला का और 10 सितम्बर 2024 को तहसील बिलग्राम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलग्राम तथा ब्लाक बिलग्राम एवं मल्लावां का निरीक्षण किया जायेगा। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरीक्षण की निर्धारित तिथि को अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?