बाराबंकी न्यूज़: पेट्रोल पंप पर पानी भरने से खराब हुई बाइक, शिकायत।
बाराबंकी। वाहन स्वामियों कई ऐसे पेट्रोल पंप है जहाँ उन्हें कम मात्रा, रुपयों के लेनदेन में अक्सर गड़बड़ी किए जाने की शिकायते सुनने में आती रही है। लेकिन बरसात के मौसम में एक व्यपारी नेता के भाई की बाइक में पेट्रोल की जगह पानी भरे जाने का मामला सामने आने के बाद वाहन स्वामी अपने वाहनों के खराब होने की चिंता सताने लगी है। ऐसा ही एक मामला व्यापार मंडल के जिला महामंत्री रविनन खजाँची ने उठा कर वाहन स्वामियों को चिंता में डाल दिया है।
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी न्यूज़: गजराज को चढ़ा इश्क का बुखार, हाथनियों के पीछे हुआ फरार।
उन्होंने ने अपने भाई गोलू की बाइक में एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल के साथ पानी भरने के बाद बाइक खराब होने की पूर्ति निरीक्षक को शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में शहर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ पानी मिलाने का आरोप लगाने के साथ लोगो से उक्त पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नहीं भरवाने की अपील किए जाने के बाद वाहन स्वामी हैरान है।
What's Your Reaction?