लखीमपुर-खीरी न्यूज़: गजराज को चढ़ा इश्क का बुखार, हाथनियों के पीछे हुआ फरार। 

Aug 29, 2024 - 18:19
 0  183
लखीमपुर-खीरी न्यूज़: गजराज को चढ़ा इश्क का बुखार, हाथनियों के पीछे हुआ फरार। 

लखीमपुर-खीरी। अभी तक आपने इंसानों को ही इश्क में हद से गुजर जाने के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन दुधवा नेशनल पार्क में एक हाथी को इश्क का बुखार ऐसा चढ़ गयान की प्रेमिका हथिनी से दूर जाने के वियोग में उसने अपने पैरों में पड़ी लोहे की जंजीर भी तोड़ दी और हथिनी के पीछे चला गया।

दरअसल जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां दुधवा के ही सलूकापुर कैंप में 6 वर्षीय गजराज नाम के हाथी का इश्क परवान चढ़ गया। बताया जा रहा है कि कैंप में गजराज हाथी के साथ रूप कली और चमेली समेत 4 हथिनियां भी थी जो बीते 15 अगस्त को जंगल में चरने गई थीं। जब ये खबर गजराज के कानों तक पहुंची तो गजराज जंजीर तोड़कर अपनी प्रेमिकाओं के पास जा पहुंचा। गजराज हाथी के जाने की खबर उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने तीन टीमें गठित कर गजराज को वापस लाने की कवायद में जुट गया। 

इसे भी पढ़ें:- सपा की टोपी लाल है पर इनके कारनामे काले- कानपुर में सपा पर बरसे सीएम योगी।

वहीं बातचीत के दौरान दुधवा के उपनिदेशक डॉ रंगारंजू टी ने बताया की यह मौसम हाथियों के प्रजनन काल का है। इस मौसम में कई बार नर हाथी उत्तेजित हो जाते हैं। कैम्प का हाथी गजराज भी उत्तेजित होकर जंगल मे चला गया है। वहाँ 4 हथिनियाँ पहले से चराने के लिए ले जाई गईं थीं। ये हाथी भी अब वहीं पहुंच गया है। टीमों के द्वारा मादा हाथियों के साथ-साथ गजराज हाथी को वापस रेस्क्यू कर लिया गया है और उनका स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया है। वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।