Hardoi ina News: शाहाबाद के लोनी में लगेगा बाटलिंग प्लांट- ये Coca cola का प्लांट एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बनेगा, बढ़ेंगे रोजगार के मौके।
शाहाबाद तहसील क्षेत्र के लोनी में डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने वैश्विक शीतल पेय कंपनी के लिए बाटलिंग प्लांट लगाने के लिए 70 एकड़ भूमि क्रय करने की अनुमति मांगी है।
- डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने प्रशासन से 70 एकड़ भूमि क्रय करने की मांगी अनुमति
हरदोई: निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का असर धरातल पर दिखने लगा है। प्रोत्साहन योजना का असर है, जनपद में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है। इस मुहिम के अंतर्गत शाहाबाद तहसील क्षेत्र के लोनी में डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने वैश्विक शीतल पेय कंपनी के लिए बाटलिंग प्लांट लगाने के लिए 70 एकड़ भूमि क्रय करने की अनुमति मांगी है।
अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया जनपद में तीन चीनी मिलों का संचालन करने वाली डीसीएम श्रीराम कंपनी की ओर से 70 एकड़ भूमि क्रय करने की अनुमति मांगी गई है। कंपनी को शासनादेश के अनुरूप धारा 89 में आनलाइन आवेदन करने की सलाह दी गई है। बताया नियमानुसार अनुमति मांगे जाने पर वस्तु स्थितियों की जांच कर उचित प्राधिकारी की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया डीसीएम श्रीराम ग्रुप ने औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए भूमि क्रय करने की अनुमति मांगी है। वहीं चीनी मिल के जिम्मेदारों ने बताया उनका ग्रुप लोनी चीनी मिल के निकट सीबीजी प्लांट लगाएगा। फसल अवशेषों से बायोफ्यूल बनाने के साथ ही चीनी मिल के निकट बाटलिंग प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिए वैश्विक शीतल पेय कंपनी से करार हो रहा है। भूमि क्रय करने के साथ ही अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करने के साथ बाटलिंग प्लांट निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: कृषि अवशेषों से बनेगी कंप्रेस्ड बायोगैस, जल्द लगेंगे प्लांट।
-
बढ़ेंगे रोजगार के मौके, किसानों को भी मिलेगा लाभ
बाटलिंग प्लांट लगने से शाहाबाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। इसका लाभ युवाओं के साथ ही स्थानीय किसानों को होगा। औद्योगिक गतिविधियों से पिछड़े माने जाने वाले क्षेत्र का तीव्र विकास भी होगा।
What's Your Reaction?