Hardoi News: बहला फुसलाकर बालिका को भागने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, हुई वैधानिक कार्रवाई।
थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की एक व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री को पहले फैसला कर अपने साथ ले जाया गया है, इसके संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई....
सांडी। थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की एक व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री को पहले फैसला कर अपने साथ ले जाया गया है, इसके संबंध में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का कार्य थाना पुलिस द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री को आलम पुत्र हरमत अली निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना सांडी पहले पुतला कर अपने साथ ले गया है। वादी की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपहृता की तलाश में छापेमारी की गई तथा सकुशल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सांडी ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रीमा सिंह तथा कांस्टेबल सौरभ शामिल रहे।
Also Read- Hardoi News: भामाशाह जयंती- हरदोई में व्यापारी कल्याण दिवस के साथ समाज सेवा को सम्मान।
What's Your Reaction?